IMPORTANT DOCUMENTS FOR 12TH PASS STUDENT

 कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए 12वीं कक्षा के बाद निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। छात्र-छात्राएं कृपया इन दस्तावेजों को समय रहते तैयार रखें:-


कॉलेज एडमिशन हेतु आवश्यक दस्तावेज़:-


1. 10वीं की अंकतालिका (Marksheet) – मूल एवं फोटो कॉपी

2. 12वीं की अंकतालिका (Marksheet) – मूल एवं फोटो कॉपी

3. स्थानांतरण प्रमाण पत्र (Transfer Certificate - TC)

4. चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)

5. जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) – यदि आवश्यक हो

6. आधार कार्ड की फोटो कॉपी

7. पासपोर्ट साइज फोटो (6-8 नग)

8. जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) – (यदि आरक्षित श्रेणी से हैं)

9. आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) – (छात्रवृत्ति हेतु आवश्यक)

10. मूल निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate) 

11. माइग्रेशन सर्टिफिकेट 

12. अभिभावक की फोटो पहचान पत्र की कॉपी 

13. ABC 🆔 

14. EWS प्रमाण पत्र (पात्रता के अनुसार )

15. अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र 

16. बैंक पासबुक 

17. पैन कार्ड

18. जन आधार कार्ड 


सभी डाक्यूमेंट्स में नाम , जन्मतिथि , पिता का नाम समान होना चाहिए , अंग्रेजी में स्पेलिंग भी एक समान होनी चाहिए!


 सभी दस्तावेजों समय रहते बनवा लेवे

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad