DED SUPPLEMENTARY FORM 2025

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आज हम rci nber के द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के बारे में बात करेंगे । Rci समय समय पर बच्चों व संस्थाओं तक जानकारी साझा करता रहता है। तो आज जारी नोटिफिकेशन भी उसी कड़ी से संबंधित है सभी साथी जो ded कोर्स कर रहे है वो साथी जिसका पेपर बेक रह गया है तो आपके लिए सप्लीमेंट्री का फॉर्म स्टार्ट होने जा रहा है जिससे आप अपना फॉर्म भर सकते है ।जिसमें आपको वो पेपर पास होने का एक अवसर मिलेगा जिससे आप अपना back रहा paper वापस से पास हो सकते है । और अपनी पढ़ाई जारी रख सकते है।



नोटिफिकेशन कब जारी हुआ

नोटिफिकेशन आज दिनांक 27- 12- 25 को जारी हुआ है जिसमें आपको सप्लीमेंट्री का आवेदन करने की दिनांक दी जा रही है जिससे आप समय रहते अपना आवेदन भर सकते है ।


आवेदन कब तक भर सकते है 

आवेदन भरने की दिनांक दी जा चुकी है आप अपना आवेदन 29 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है l 

इस दिनांक तक आवेदन नहीं करने पर 

अगर आप इस समय आवेदन नहीं कर पाते है तो आपको late fees का option भी मिलेगा जिसमें आप अतिरिक्त शुल्क (100₹) का शुल्क जमा करवाकर आप आवेदन कर सकते हैं।

Late fees देकर आप 10 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 तक आवेदन कर पाएंगे।

आवेदन कैसे होगा 

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी स्वयं आवेदन नहीं कर पाएंगे उसके लिए अभ्यर्थी को अपनी कॉलेज की id से आवेदन करना होगा । आप स्वयं अपने स्तर पर आवेदन नहीं कर पाएंगे।

Link 🔗 देखें 

https://nber-rehabcouncil.gov.in

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad